लखनऊ: कृषक दुर्घटना के तहत 23 लाभार्थियों को एक करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को रामसनेही घाट, बाराबंकी तहसील सभागार में कृषक दुर्घटना के तहत 23 लाभार्थियों को एक करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने के साथ ही 32 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किए।

 

 

शुक्रवार को तहसील सभागार पहुंचकर विगत दिनों मृत 23 कृषकों को कृषक दुर्घटना बीमा के तहत उनके वारिसों को स्वीकृत पत्र प्रदान करते हुए तत्काल उनके खातों में पांच पांच लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित करवाई। उन्होंने कहा कि जिनके पास आवास नहीं है उन पात्रों की जांच करा कर उन्हें आवास दिलाया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की मूल मन्सा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पहुंचे और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति भी लाभान्वित होने से वंचित न रहे।

आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इस मौके पर कमियार गांव सहित विभिन्न गांव में खुले आसमान के नीचे रह रहे 32 परिवारों को आवास के लिए भूमि आवंटित कराने के साथ ही उन्हें शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्र वितरित किए। शर्मा ने आवास व कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सहायता दिलाने के नाम पर अगर कोई कर्मचारी या कोई अन्य व्यक्ति उनसे धनराशि की मांग करें तो उसकी शिकायत एसडीएम या सीओ से करें ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाएगा।

Check Also

लखनऊ में एक बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल …