लखनऊ: वाराणसी के 9 सेतुओं के लिए 06. 94 लाख की धनराशि की गयी आवंटित

द ब्लाट न्यूज़ उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत वाराणसी क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के कुल 09 सेतुओं के चालू निर्माण कार्यों हेतु रू0 06 करोड़ 94 लाख 18 हजार की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा आवंटित कर दी गयी है। इन 09 चालू सेतुओं में जनपद जौनपुर के 06, चन्दौली के 02 तथा गाजीपुर के 01 कार्य सम्मिलित है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

 

 

 

जारी शासनादेश के अनुसार 09 चालू कार्यों में जनपद जौनपुर में ग्रामसभा बहाउदीनपुर प्रजापति बस्ती में नाले पर 2×3×3.00 मी0 कल्वर्ट बाक्स, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य हेतु रू0 74 लाख 75 हजार, जौनपुर में विधानसभा सदर में ग्राम पाल्हामऊ-परसनी के मध्य दहीरपुर नाले पर 4×5×5.00 मी0 बॉक्स कल्वर्ट, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु रू0 01 करोड़ 12 लाख 84 हजार, जौनपुर में ग्रामसभा तरसांवा के मध्य नाले पर 2×5×5.00 मी0 बॉक्स कल्वर्ट, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु रू0 85 लाख 50 हजार, जौनपुर में सलोनी महिमापुर-कोठवार सम्पर्क मार्ग के कि0मी0-2 से दायें पतहना हरिजन एवं प्रजापति बस्ती के मध्य नाले पर 2×3×3.00 मी0 बॉक्स कल्वर्ट, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु रू0 01 करोड़ 27 लाख 29 हजार, जौनपुर में विकास खण्ड सिरकोनी ग्रामसभा अहमदपुर चैहान बस्ती में लालता चैहान के घर के सामने नाले पर 2×5 मी0 स्पान की पुलिया एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू0 21 लाख 62 हजार व जौनपुर में विकास खण्ड केराकत ग्रामसभा सरौनी समोगर के सामने नाले पर 2×5 मी0 स्पान की पुलिया एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य हेतु रू0 10 लाख 47 हजार, चन्दौली में ग्रामसभा सोनहुली में नगवा रजवाहा पर लघु सेतु का निर्माण हेतु रू0 56 लाख 17 हजार व चन्दौली में ग्रामसभा सिकन्दरपुर चन्द्रप्रभा नदी पर लघु सेतु के निर्माण कार्य हेतु रू0 45 लाख 54 हजार तथा रा0मा0-97 से रा0मा0-31 कि0मी0-13 सम्पर्क मार्ग वाया बेसो नदी पर लघु सेतु के निर्माण हेतु रू0 01 करोड़ 60 लाख (कुल धनराशि रू0 06 करोड़ 94 लाख 18 हजार) की धनराशि निर्गत कर दी गयी है।

जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप ही धनराशि व्यय कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय प्रगति सहित वास्तविक भौतिक प्रगति तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं स्थलीय फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराया जाय।

Check Also

लखनऊ में एक बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल …