द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस 15 जून से 25 जून तक दलित मोहल्लों की 3000 चाय की दुकानों पर लोगों से संविधान बचाने का संकल्प दिलवायेगी। यह निर्णय आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की संगठन समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक में हुआ।
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले आम चुनाव में जनता कांग्रेस की तरफ आशाभरी नजरों से देख रही है। खाबरी ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के विगत कार्यक्रमों की सफलता की बधाई देते हुए कार्यकर्तओं की सराहना की। बैठक को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने संबोधित करते हुए दलित मुस्लिम एकता के पक्ष में अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व में यही समाज कांग्रेस का मूल वोट हुआ करता था जो अब पुनः कांग्रेस की तरफ वापस आ रहा है।
तैयारी बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में कही भी आम आदमी सुरक्षित नही है सड़क से लेकर अदालत तक पुलिस को निगरानी में हत्या हो रही है । सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज को जोड़ने और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के भी सुझाव दिए।