कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ता बने शासन प्रशासन के मददगार : योगी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को आत्मसात करते हुये प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों की मदद की। पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये श्री योगी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के दौरान जब हर व्यक्ति अपने बचाव के लिये उतावला था, भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मंत्र को आत्मसात कर रहे थे और लोगों की सहायता में जुटे थे। उन्होने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य होने के कारण देश के कोने कोने में बसे करीब 40 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार अपने घरों को लौटे। सरकार के लिये ंिचता का विषय था कि प्रवासी कामगारों को उनके ठिकानो तक पहुंचाने और मदद करने में प्रशासनिक मशीनरी फेल न हो जाये लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का सहयोग किया और श्रमिकों को उनके घर गांव तक पहुंचाने में मदद की। पहली लहर के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूसरी लहर का भी मजबूती से मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों से निपटने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन सरकार और संगठन को मिला। देश में वैश्विक महामारी से निपटने में श्री मोदी की रणनीति का परिणाम था कि विश्व की दूसरी बड़ी आबादी वाले देश में मृत्यु दर न्यूनतम करने में सफलता मिली। इसका लोहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हुये उन्होने कहा कि कोविड कालखंड के दौरान भाजपा अध्यक्ष वर्चुअली कार्यकर्ताओं और सरकार की हौसलाफजाई करते रहे जबकि उन्होने दो बार प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश का दौरा किया जिसमें एक बार लखनऊ और एक बार वाराणसी में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

Check Also

मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरा

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि एससी—एसटी और ओबीसी …