THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कर्वी ब्लाक के भगवतपुर एवं अमिलिहा गांव में अटल भूजल योजना के तहत निर्मित तालाबों का औचक निरीक्षण कर भगवतपुर के रंगिया तालाब के इनलेट आउटलेट घाट, इंटरलॉकिंग खड़ंजा, रेलिंग, बेंच देखा।
तालाब का निरीक्षण करते डीएम आदि।’BLAT PHOTO’
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बीडीओ व जेई लघु सिंचाई से पूंछा कि तालाब के एक ओर भीठा पर कार्य क्यो शेष है। बीडीओ ने बताया कि भूमि विवाद होने से कार्य नहीं हो पाया। जिलाधिकारी ने एसडीएम कर्वी को निर्देश दिए कि राजस्व टीम को भेजकर तालाब की शासकीय भूमि चिन्हित करायें। तालाब के बगल में भीठे पर बने मकान को तत्काल हटाए। बीडीओ से कहा कि इस तालाब के जो कार्य शेष हैं, मनरेगा से पूरे करायें।
जिलाधिकारी ने अमिलिहा गांव के अचारे तालाब को देखकर बीडीओ से कहा कि इस तालाब में इंटरलॉकिंग का कार्य शेष है, उसे पूरा करायें। जहां पर रैम्प बनाया गया है, वह भी अधूरा है उसे पूरा करायें। पौधारोपण भी करायें। निरीक्षण में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीडीओ आस्था पांडेय, जेई लघु सिंचाई गिरीश कुमार, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमरीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।