त्याग समर्पण स्वाभिमान की कहानी है..जिंदगी ,कौशल्या

THE BLAT NEWS:

सोनभद्र। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में शहीद स्थल वर्षगांठ दो जून के परिप्रेक्ष्य में कचहरी बार सभागार में कवि गोष्ठी का आयोजन सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। संचालक अशोक तिवारी ने किया। माँ वीणांपाणि को नमन करते हुए आयोजक प्रद्युम्न त्रिपाठी ने तम हर जग माँ जगमग कर दे—- दुख हर सुख माँ घर घर भर दे, से लोक कल्याण की अरदास कर शहीदों को नमन करते हुए त्याग समर्पण स्वाभिमान की कहानी है शहीद स्थल करारी वीरों की निशानी है सुनाकर राष्ट्रीयता का जज्बा जगाया। विकास वर्मा बाबा ने मजहब को अपने घर में ही महदूद कीजिये जब भी सड़क पे निकला तौहीन हुई है सुनाकर सदभाव का संदेश दिये।

अशोक तिवारी ने गांधीजी को समर्पित हिंसा के प्रति रोध में अपनी मुखर रचना हिंसा का दावानल जब बस्तियाँ जलाये मुझे तुम याद आये सुनाकर वाहवाही लूटी। धर्मेश चोहान ने टी बी व बीबी की हास्य रचना तो वहीं दिवाकर मेघ ने बी ए पढै लागल बा बेटौवा सुनाकर वाहवाही लूटी जो काफी सराही गयी। दिलीप सिंह दीपक ने व्यवस्था पर चोट कर अपनी कविता तुम सब कुछ वेच दो लेकिन हिन्दुस्तान मत बेचो वहीं दयानंद दयालु ने सोन चिरैया झर झर नीर बहावेला। बेटवा के       गोहरावेला ना सुनाकर करूणा का भाव जगाया। कौशल्या चैहान ने मुझको अबला मत समझो मैं झांसी वाली रानी हूँ सुनाकर राष्ट्रवादी की हुंकार भरी। अध्यक्षीय उद् बोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ऋषभ तिवारी शिखा वेदमणि त्रिपाठी त्रिपुरारी मिश्रा आदि रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …