THE BLAT NEWS:
शाहाबाद,हरदोई।शराब की दुकानों में हो रही मिलावट की शिकायतों पर आबकारी निरीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया।अचानक हुई कार्यवाही से शराब दुकानों के सेल्स मैनों में हड़कंप मच गया।हालांकि किसी भी दुकान पर मिलावटी शराब नहीं बरामद हुई।लोगों के अनुसार विभाग की तरफ से ही पूर्व सूचना दुकानदारों को दी गई थी।
कच्ची शराब से लेकर मिलावटी शराब के मामले में शाहाबाद अव्वल रहा है।कोतवाली और सर्किल ऑफिस के चंद कदम की दूरी पर कच्ची शराब का व्यापार कुटीर उद्योग बन चुका है।शराब की दुकानों पर भी मिलावट की जा रही है।इन चर्चाओं का संज्ञान लेकर आबकारी निरीक्षण ज्योत्सना शर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय के साथ अलाहपुर तिराहा मौलागंज ककरघटा सहित कई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और सेल्स मैनों को मिलावटी शराब न बेचने के सख्त निर्देश दिए।हालांकि आकस्मिक निरीक्षण में भी किसी दुकान पर कोई कमी नहीं पाई गई।निरीक्षण के बाद लोगों ने बताया विभाग से पहले ही सचेत किया जाता है निरीक्षण तो मात्र औपचारिकता है।लेकिन सेल्स मैनों में इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।