भाजपा: पार्टी कार्यकर्ता जमकर काटा हंगामा

THE BLAT NEWS:

कन्नौज/कानपुर संवाददाता l पार्टी कार्यकर्ता को गैर जनपद की पुलिस द्वारा उठाए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली क्षेत्र की मंडी समिति पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर रात घेराव कर जमकर हंगामा काटा l इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक भी मंडी समिति पहुंचे l वहीं मंडी समिति में बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित एएसपी मौके पर रहे l

मामला शुक्रवाररात का है l बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले के औरास थाना की पुलिस बोलेरो गाड़ी से कन्नौज पहुंची l यहां शहर के एक जिम से पुलिस ने पांच युवकों को उठा लिया l इनमे एक भाजपा कार्यकर्ता भी है l मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है l कार्यकर्ता को उठाने की खबर पर दर्जनों कार्यकर्ता मंडी समिति पुलिस चौकी पहुंच गए और चौकी का देर रात घेराव कर हंगामा काटना शुरू कर दिया l कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बिना किसी आरोप के उनके कार्यकर्ता को पुलिस ने उठा लिया l जिसमे मंडी समिति पुलिस चौकी भी उनके साथ थी l इसी दौरान सांसद सुब्रत पाठक भी मौके पर पहुंच गए l सांसद के सामने कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया l वहीं मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मंडी समिति पहुंच गया l जिले के कई थानों की पुलिस वहां तैनात कर दी गई l साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार भी मौके पर पहुंच गए l देर रात तक कार्यकर्ताओं का हंगामा वहां चलता रहा l

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …