दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपित नासिर खान और इमरान मलिक की NIA कोर्ट में पेशी

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपित नासिर खान और इमरान मलिक को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार को पटना पहुंची। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नासिर और इमरान को पटना की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया। सिकंदराबाद से गिरफ्तार नासिर और इमरान का रिमांड लेने के बाद एनआईए की टीम दोनों को रविवार को अपने साथ ले गई थी।

नासिर और इमरान को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के मामले में जून के आखिर में सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया था। इसके बाद पूछताछ के लिए इनके साथ कैराना से दबोचे गए कफिल को भी रिमांड पर लिया गया। हालांकि पिछले सप्ताह कफिल को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं नासिर और इमरान का दोबारा रिमांड लिया गया था। बीते रविवार को एनआईए इन दोनों को अपने साथ ले गई थी।

Check Also

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” से कटिहार के कारीगरों को मिल रही आर्थिक मजबूती

कटिहार । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने कटिहार जिले में छोटे कारीगरों को आर्थिक रूप से …