बिना लाइसेंस के चल रही दुकान में मिलीं 10 लाख की दवा

THE BLAT NEWS:

मथुरा। जिला मुख्यालय से कोसों दूर गांव में बिना लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चल रही थी। यहां न कोई बड़ा हॉस्पिटल है और नहीं आसपास से मरीज ही आते हैं, बावजूद इसके दुकान में 10 लाख से अधिक की दवाओं का भंडार किया हुआ था। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त औषधि आगरा मण्डल, आगरा डा. अखिलेश कुमार जैन के नेतृत्व में ग्राम पटलौनी (टेलीफोन एक्सचेंज के पास) थाना बलदेव स्थित बिना औषधि लाइसेंस संचालित दुकान पर अनिल कुमार आनन्द, औषधि निरीक्षक मथुरा एवं औषधि निरीक्षक, आगरा कपिल शर्मा द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।

जिसका संचालक अरुण दीक्षित पुत्र स्व. राजेन्द्र पाल दीक्षित निवासी ग्राम व पोस्ट पटलौनी थाना बलदेव जनपद मथुरा मौके पर उपस्थित पाया गया। मौके पर  छह संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए एकत्र किये गये। शेष औषधियों को प्रपत्र 16 पर अंकित कर सीजर की कार्यवाही जारी है। दुकान में भंडारित एलोपैथिक औषधियों का अनुमानित मूल्य लगभग 10,00,000 रुपये है। प्रकरण में विवेचना उपरान्त औषधि निरीक्षक, मथुरा द्वारा सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।

Check Also

भारत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शक्तिपीठ है: मुख्तार अब्बास नकवी

मथुरा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार …