बेहतर मार्केट देने को छह कम्पनियों ने किया एमओयू साइन

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। जिले के किसान उत्पादक संगठनों को व्यवसाय बढ़ाने को बेहतर मार्केट देने की गरज से कृषि भवन में छह कंपनियों के साथ एमओयू साइन कराया गया। ईएफ पॉलीमर, संचय ग्रीन, प्रिया मशाला, यूनाइटेड नेचर, फारमार्ट और मेरठ उद्यमी फाउंडेशन कंपनियों के साथ जिले के एफपीओ के पदाधिकारियों ने एमओयू साइन किया है।

एमओयू साइन करते उद्यमी।’BLAT PHOTO’
गुरुवार को मुख्य रूप से चुन्नी देवी प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी चकमाली कर्वी, देवबाबा बायोएनर्जी, कर्वी ऑर्गेनिक, जीश्री एफपीओ, मानिकपुर ऑयल, रामनगर आयल, मऊ मण्डौर, पहाड़ी मसूर, महर्षि बाल्मीकि आदि के पदाधिकारियो ने एमओयू साइन किया। कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि इस तरह के समझौतों से एफपीओ से जुड़े किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। उनको फसलो के अच्छे दाम मिल जायेंगे। एफपीओ को मार्केट मिल जाएगा। जिससे एफपीओ आगे बढ़ेंगे और व्यापार बढ़ेगा। इस समिटि को नासिर ने आयोजित किया था। शुभम गौतम, फारमार्ट से हरिओम दुबे, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन से डॉ माधुरी गुप्ता समेत सभी कंपनियों के डायरेक्टर और मैनेजर मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …