THE BLAT NEWS:
हरदोई।स्थानीय एक लॉन में कर्म योगी एवं समाजसेवी स्व आलोक श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी एवं शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ चित्रा मिश्रा ने करते हुए उन्हें प्रखर समाजसेवी व भविष्य दृष्टा बताया।पूर्व डीजीसी अविनाश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्वर्गीय आलोक श्रीवास्तव से विभिन्न क्षेत्रों में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मोहल्ला कौशलपुरी स्थित उनके पुराने आवास वाली गली का नाम उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा
इसी क्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कबीर, वरिष्ठ कवि अजीत शुक्ला,शिक्षक व वक्ता पंकज अवस्थी,जी टेन संचालक रवि किशोर गुप्ता,अभिभावक संघ महासचिव दानिश किरमानी,नृत्य प्रशिक्षक गौरव शुक्ला,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी, समाजसेवी अंजली सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। आभार प्रदर्शन करते हुए आलोकिता ने अपने पिता को गुरु बताया और जीवन भर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।
इसके पश्चात शर्बत वितरण कार्यक्रम स्व आलोक श्रीवास्तव के बेटे इवेंट कम्पनी के संचालक नेहिल मोहन श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालित हुआ। सहयोगियों के तौर पर अमिताभ शुक्ला, अरविन्द श्रीवास्तव,
गजानन सेवा समिति अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक सिंह ‘लालू’, नेकी की दीवार के संयोजक सचिन मिश्रा, इशु टंडन, अवनीश गुप्ता, शुभम सुनील गुप्ता,अंशू गुप्ता, अभय शाह, करण सिंह राणा, खुशी मिश्रा प्रायुष ह्यूमन, अभय सिंह, नवल किशोर आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website