सैफ हत्याकांड में फरार तीन आरोपी पुलिस ने दबोचे 

THE BLAT NEWS:

कानपुर कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के भांजे परेड निवासी मो.सैफ उर्फ भोलू उर्फ जबर को बीते शुक्रवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात मूलगंज के चौबेगोला में हुई। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर सलमान काना और बेकनगंज निवासी आतिफ इलाही को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान करने के बाद फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों दयान,बबलू उर्फ शहनवाज व आसिफ छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मूलगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि,गुरुवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दयान के पास से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा,एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा बरामद किया है।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …