THE BLAT NEWS:
सिरसा ।रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में निर्जला एकादशी पर एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रवक्ता दिपेश गोयल (कांडा) इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला, रामशरण गौतम व उमेश गर्ग नेे मंदिर के ट्रस्टी सदस्यों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की और भंडारे की शुरूआत करवाई। भजन संध्या का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता व मनदीप कथूरिया ने अपनी मधुर वाणी से बाबा के भजन गाकर किया। रात्रि 8 बजे से शुरू हुई भजन संध्य 11 बजे तक चली। तीन घंटे तक चली भजना संध्या में कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से गाए भजनों से समां बांधे रखा। भजन संध्या के बाद बाबा की पावन आरती की गई। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संजीव गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, राजेश बांसल, सन्नी चावला, रमेश, शुभम ग्रोवर, शुभ अग्रवाल, हरीश, रजत बांसल, पप्पू शर्मा, बालकिशन, रमेश मोंगा, कपिल शर्मा, राजकुमार सैनी, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, यश, गोपाल, अनिल बांसल, कपिल मैनेजर, कपिल शर्मा, सुभाष मित्त्तल, हैप्पी रहेजा, आकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुनील, मीना गुप्ता, डा. दीपा गुप्ता, पूनम गुप्ता, सरोज अग्रवाल, मोनिका सिंगला, सुमन, दिव्या चावला, वीणा रानी, बिमला देवी, रेखा व सुमन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
The Blat Hindi News & Information Website