THE BLAT NEWS:
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग बंधुओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक इकाईयों में फायर ऑडिट किये जाने के निर्देश दिये। सभी औद्योगिक इकाई अपने अपने कारखानों में फायर ऑडिट करवायें तथा सीएफओ को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर फायर के प्रति जागरूक किया जाये तथा विभिन्न मानकों से लोगों को अवगत कराते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण करते रहें और सभी मानकों का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्रों में लाइटिंग एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए, पुलिस लगातार क्षेत्रों में गस्त करती रहे और व्यापारियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्टेªट ध्रुव खादिया, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह, एएलसी एमएल पाल, पीओ डूडा आदेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website