THE BLAT NEWS:
हरदोई । जिले में तीन रोज पहले पूर्व प्रधान की ईट से कूचकर निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।इस मामले में एक फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।पूर्व प्रधान की हत्या एक युवती के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर इसलिए कर दी क्योकि पूर्व प्रधान को युवती और उसके प्रेमी की दोस्ती रास नहीं आयी और वो प्रेमी को आने जाने को लेकर एतराज और टोकने के अलावा गांव में भी लोगो से कह रहा था।मल्लावा कोतवाली पुलिस के पहरे में खड़े अभियुक्त शिव सिंह और विपिन शुक्ला को पूर्व प्रधान रामाश्रय दिवाकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मल्लावां कोतवाली के करवा निवासी 46 वर्षीय रामाश्रय दिवाकर गांव के मुखिया रह चुके हैं। घर से कुछ दूरी पर कल्याणी नदी के किनारे उनका मुर्गा फार्म है। रामाश्रय अक्सर शाम को मुर्गा फार्म पर जाते थे। शनिवार को भी वहां गए हुए थे। रविवार की सुबह मुर्गा फार्म की तरफ से निकलने वाले कुछ ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा। वहीं पास में पड़ी देखी गई ईंट में खून लगा हुआ था।सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी नृपेन्द्र सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच पड़ताल की थी।एसपी ने बताया कि रामाश्रय दिवाकर की ईंट से कुचल कर हत्या के मामले में 5 लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों को लगाया गया था।
घटना के संबंध में विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि रामाश्रय की हत्या में नामजद अभियुक्त शिव सिंह और विपिन शुक्ला व प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त द्वारा की गई थी। पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के दो नामजद मगरहा मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया दोनों ने अपने नाम शिव सिंह और विपिन शुक्ला जो दोनों मृतक के ही गांव के रहने वाले हैं बताए।एसपी ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि शिव सिंह व विपिन के मध्य दो-तीन वर्षों से मित्रता थी।शिव सिंह अक्सर विपिन के घर आता जाता रहता था इसलिए शिव सिंह का विपिन की बहन के साथ प्रेम प्रसंग हो गया जिसका विरोध उनके पड़ोस में रहने वाले रामाश्रय द्वारा किया गया तथा शिव सिंह व विपिन के परिवार के ऊपर छींटाकशी की गई।पूर्व में भी मृतक व अभियुक्तों में विवाद हुआ था जिसके चलते इन दोनों लोगों ने उससे बदला लेने का मन बनाया।दोनों ने अपने एक अन्य साथी को सम्मिलित किया जो कि अभियुक्त विपिन का रिश्तेदार है।एसपी के मुताबिक पूर्व प्रधान जब अकेला चारपाई पर सो रहा था उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी।जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।