अंतरराज्यीय तीन वाहन चोर गिरफ्तार।

THE BLAT NEWS:

इटावा; सैफई थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की एक ईको कार, 11 बाइकें बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तीनों युवक गुरुग्राम में एक कंपनी में फूड डिलीवरी ब्वाय का कार्य करते थे और कार्य के दौरान वाहनों की रेकी करके वाहन चोरी करके सस्ते दामों में बेचते थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 29 मई की रात में क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा और सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सैफई थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि करहल जिला मैनपुरी की तरफ से तीन व्यक्ति चोरी की दो बाइक व एक कार को लेकर रोडवेज वर्कशाप बाईपास सैफई की ओर आ रहे हैं। इस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करहल हैवरा बाईपास रोडवेज वर्कशाप के पास नाला पुलिया पर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गई। तभी तीन व्यक्तियों को एक ईको कार व दो बाइक से रात 2.55 बजे करहल हैवरा बाईपास रोडवेज वर्कशाप के पास नाला पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपितों में 22 वर्षीय अमन कुमार वर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासी उर्दू मोहल्ला नौरंगाबाद चैराहा इटावा, 21 वर्षीय पंकज कुमार कुशवाहा पुत्र मोहन सिंह कुशवाहा निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर व 22 वर्षीय विवेक कुमार दिवाकर पुत्र राजकुमार निवासी करमगंज इटावा हैं। इनसे कार और दोनों बाइकों के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि वे लोग अन्य राज्यों से महंगी गाड़ियों को चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उन लोगों द्वारा अन्य राज्यों से चोरी की गई अन्य बाइकों को बाईपास से सैफई को जाने वाली सड़क से नीचे झाड़ियों में छिपा रखा है। इस पर तीनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बाईपास से सैफई को जाने वाली सड़क से नीचे झाड़ियों से अन्य 9 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। गाड़ियों की चोरी में थाना गुरुग्राम हरियाणा और जसवंतनगर, सैफई में मुकदमे दर्ज हैं।

Check Also

शिक्षक के अपहरण में पांच को उम्र कैद की सजा 

इटावा, संवाददाता। एक शिक्षक के अपहरण के पांच आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की …