इटावा । समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई पहुंचकर नेताजी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मशहूर कारोबारी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मशहूर कारोबारी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी दुखद खबर मिली है कि देश के बड़े कारोबारी उद्योगपति रतन टाटा हम लोगों के बीच नहीं रहे हैं। रतन टाटा एक ऐसे उद्योगपति रहे जिन्होंने देश में उद्योग और आर्थिक क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है। टाटा समूह ने आजादी से पहले और आजादी के बाद भी देश को आर्थिक और देश को अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दिया है। रतन टाटा जी से हमारी भी कई बार व्यक्तिगत मुलाकात हुई है। उनकी सोच और उनका विजन यही रहा है कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने हमेशा देश के लोगों और देश के प्रति योगदान दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website