इटावा : सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत…

इटावा:  इकदिल थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इकदिल थानाक्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात अतर सिंह इंटर कॉलेज चितभवन से 200 मीटर आगे चितभवन की ओर ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अश्वनी कुमार (25) व इमरान (27) घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अश्वनी कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि इमरान को पीजीआई सैफई में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Check Also

महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार,

महाकुंभ नगर। महाकुंभ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। हाड़ …