THE BLAT NEWS:
अयोध्या। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद जो की एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय के पूरे देश में 35 अलग अलग परिसर हैं । लखनऊ परिसर के दूरस्थ शिक्षा केंद्र के समन्वयक विभागाध्यक्ष डॉ. अफरोज हैदर रिज़वी एवं लखनऊ परिसर के फारसी विभाग के सहचार्य डॉ. जीशान हैदर की निरीक्षण समिति ने दूरस्थ शिक्षा केंद्र के तहत का. सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अयोध्या को अध्ययन केंद्र बनाए जाने हेतु महाविद्यालय का दौरा किया। 

निरीक्षण समिति ने प्राचार्य प्रोफेसर अभय सिंह के साथ महाविद्यालय के विभिन्न विभागों ,पुस्तकालय ,विज्ञान ( लैब ) प्रयोगशालाओं, खेल के मैदान समेत महाविद्यालय में सीसीटीवी के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अनिल कुमार सिंह छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी डी द्विवेदी , प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव ,प्रवेश सहसंयोजक प्रो आशुतोष सिंह , वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो मिर्जा शहाब शाह,प्रो अशोक कुमार मिश्रा के अतिरिक्त उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. उमापति ,डॉ. अकबर मेहदी मुजफ्फर एवं डॉ. बुशरा खातून आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी महाविधालय के मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
The Blat Hindi News & Information Website