THE BLAT NEWS:
सोहावल-अयोध्या।रौनाही थाना प्रभारी के चार्ज पर लगभग 7 माह के अल्प समय में सराहनीय कार्य करने के बाद भी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का स्थानांतरण जिले के ही गोसाईगंज थाने के लिए हो गया।मंगलवार को उनके विदाई समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग पत्रकार और थाना के स्टाफ ने माला पहना कर उनकी विदाई करते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनायें दी। बीते नवम्बर माह में यहां रहे थानाध्यक्ष अक्षय कुमार के स्थानांतरण के बाद जिले के तेजतर्रार थानाध्यक्षों में गिनी जाने वाले संतोष कुमार सिंह की तैनाती की गयी थी।इनके लगभग 7 माह के कार्यकाल में कई उतार-चढ़ाव आए,लेकिन अपने कार्यकुशलता के कारण उन्होंने सारे मामले को बखूबी सुलझा दिया।चाहे जिला पंचायत सदस्य पर हमले का मामला हो या थाने के बगल ही शेखपुरजाफर गांव के 2 अधिवक्ताओं की जमीन का मामला रहा।यह मान ले थोड़ा चर्चित रहे लेकिन संतोष कुमार सिंह की कार्यकुशलता सरल स्वभाव ने दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार का एक ऐतिहासिक कार्य सुचित्तागंज में बनी पुलिस चौकी का रहा स इस पुलिस चौकी के लिए लगभग 15 वर्षों से बनाने की जद्दोजहद चल रही थी। कई थाना प्रभारी आये और गये।इस पर काम भी शुरू किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी।इन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर क्षेत्रवासियों की मांग पर उस चौकी की जमीन को दबंगों के चंगुल से कब्जा मुक्त कराते हुए क्षेत्रवासियों के सहयोग से चौकी का निर्माण करवा कर एक नई मिसाल कायम कर दी। उनकी विदाई पर क्षेत्र के गणमान्य लोग पत्रकार उपस्थित रहकर उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त पत्रकार प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य व रौनाही थाने का पूरा अमला मौजूद रहा।