भारतीय नौसेना का कीर्तिमान, रात में कराई मिग-29के की सफल लैंडिंग

THE BLAT NEWS:

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मिग-29के ने आईएनएस विक्रांत पर रात के अंधेरे में लैंडिंग कर इतिहास रचा है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा है कि यह नौसेना की आत्मानिर्भरता के प्रति उत्साह का संकेत है। भारतीय नौसेना ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम के रूप में मार्क किया है। बयान के मुताबिक, नौसेना ने भारत के स्वदेशी आईएनएस विक्रांत युद्धपोत पर मिग-29के की रात में सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई है।Image result for (नई दिल्ली)भारतीय नौसेना का कीर्तिमान, रात में कराई मिग-29के की सफल लैंडिंग
गौरतलब है कि इससे पहले तेजस विमान के नौसैनिक वर्जन ने आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। हालांकि, तब यह लैंडिंग दिन के वक्त ही करवाई गई थी। इसके अलावा कामोव 31 हेलीकॉप्टर को भी 28 मार्च को आईएनएस विक्रांत पर उतारा गया था। भारतीय नौसेना के अधिकारी के मुताबिक, परीक्षण के दौरान स्वदेशी प्रकाश सहायक उपकरण और शिपबोर्न सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जो कि पूरी तरह सफल सिद्ध हुए।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …