कानपुर:-तेज़ रफ्तार वाहन की टक्कर से दिहाड़ी मजदूर समेत दो लोग घायल

THE BLAT NEWS:

कानपुर,संवाददाता।
बीते चौबीस घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दिहाड़ी मजदूर समेत दो लोग घायल हो गए। नाजुक हालत में दोनों का कानपुर रेफर किया गया है।
कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर मोड़ के पास सीतापुर निवासी दिहाड़ी मजदूर हरीओम पुत्र बैजनाथ शहर आने के लिए फुटपाथ पर साधन के इंतजार में खड़ा था। तभी खागा की ओर से बाइक सवार दो युवक दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां कौशांबी जिले के मल्ल्हूपुर निवासी मैक्कान पुत्र नवाब की मौत हो गई। जबकि उसका साथी कौशांबी के ही टेकवा निवासी तौहीद पुत्र सदलू और दिहाड़ी मजदूर को कानपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों की हालत संतोषजनक है। उधर, धाता थाना क्षेत्र में कौशांबी सीमा पर देर रात सिराथू मार्ग पर कारीकान धाता निवासी रामू सोनी पुत्र कंचन सोनी की कारण अज्ञात वाहन से भिड़ गई। हादसे में रामू की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …