मंडलायुक्त  बोले प्लान बनाकर फेज में कार्य करें

THE BLAT NEWS:

मथुरा। रविवार को मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन अनुनय झा ने परिक्रमा मार्ग पर राजपुर खादर में सीवर लाइन पर चल रहे कार्यों का पुनः जायजा लिया। परिक्रमा मार्ग पर राजपुर खादर के पास यूडीएसआईआईएमटी कार्यक्रम के तहत बिछाए गए सीवर के प्रतिस्थापन की परियोजना को 23 दिसम्बर .2021 को स्वीकृति दी गई थी। सीवर लाइन का प्रतिस्थापन 500 मिमी से 600 मिमी व्यास है जो 1420 मीटर में होगा तथा 40 मैनहोल बनाए जाएंगे। सीवर लाइन के कुल प्रस्तावित प्रतिस्थापन में से लगभग परिक्रमा मार्ग पर 1220 मीटर को बदला जाना है। गैर परिक्रमा मार्ग पर काम पूरा हो गया है तथा परिक्रमा मार्ग पर कार्य चल रहा है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया है कि साइट पर 40 मजदूर हैं और 16 घंटे में दो शिफ्टों में काम किया जा रहा है।

साइट की स्थिति के अनुसार एक तरफ से काम किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग की 500 मीटर लंबाई प्रभावित हुई है, जिस पर चार पहिया वाहन नहीं चल सकते। निरीक्षण में श्री गुप्ता ने निर्देश दिए की कार्यों में तेजी लाए तथा यातायात के बेहतर प्रबंधन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिकेडिंग को एक सीधी रेखा में संरेखित किया जाना चाहिए और सड़क के बाकी हिस्से को आवागमन के लिए सुचारू रखें, ताकि दो पहिया वाहन आसानी से गुजर सकें और परिक्रमा करने वाले लोगों को कोई बाधा न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता को प्रगति में तेजी लाने के लिए कई स्थानों पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मजदूरों एवं मशीनों की संख्या दोगुना करने के निर्देश दिए। तीन पारियों में काम करें। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन अनुनय झा ने 20 मई को देर रात को वृंदावन में राजपुर खादर गांव के निकट परिक्रमा मार्ग में 500 मिमी से 600 मिमी व्यास की क्षतिग्रस्त सीवर लाइन का प्रतिस्थापन कार्य का निरीक्षण किया।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …