THE BLAT NEWS:
उन्नाव/कानपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर मोहल्ला स्थित नंदनवन पार्क के पास स्थित पैंतालीस वर्षीय महिला का प्लॉट के गड्ढे में दबा शव मिला। आशंका जताई जा रही कि हत्या कर शव को दफना दिया गया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल छानबीन में जुटी हुई है।
न्यू इंदिरा नगर मोहल्ला की रहने वाली पैंतालीस वर्षीय संतोष सिंह का घर के बगल स्थित प्लॉट के गड्ढे में दबा शव मिला। गदनखेड़ा मोहल्ला की रहने वाली भतीजी आशा सिंह ने फोन किए जाने पर कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद गड्ढे से शव को बरामद किया और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला का पति राम लखन सिंह फौज में नौकरी करता और दो शादी की है। पहली पत्नी संतोष के कोई औलाद नहीं है तथा अकेले रहती थी। बाराबंकी थाना रामनगर निवाासी दूसरी पत्नी वंदना सिंह अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती हैं।