द ब्लाट न्यूज़ शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चल रहे वाहनों के प्रति यातायात पुलिस शख्त होती जा रही है, बुधवार को यातायात पुलिस ने एक ही नम्बर पर चल रहे दो टैम्पों को पकड़ लिया है, एक टैम्पों थानाक्षेत्र चकेरी व दूसरा टैम्पों थानाक्षेत्र रेलबाजार में पकड़ा गया है।
कुछ दिनों पूर्व टैम्पों नम्बर यूपी-78 बीटी-1752 पर चालान की कार्यवाही होने पर टैम्पों स्वामी टीपी नगर निवासी बृजेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस से शिकायत की गयी थी कि इस नम्बर से कोई दूसरा टैम्पों भी चल रहा है, शिकायत पर यातायात पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी जिसमें आज सफलता प्राप्त हुयी, फर्जी नम्बर प्लेट लगे टैम्पों को सीज कर दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website
