द ब्लाट न्यूज़ कानपुर में पनकी थानाक्षेत्र के एमआइजी रोड पर नो इंट्री में विपरीत दिशा से जा रही मौरंग लदे डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही महिला की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. जबकि प्रतिरक्षाकर्मी पति गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे से आक्रोशित पार्षद व इलाकाई लोग आरोपित चालक की गिरफ्तारी और स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक विभाग पर लापरवाही और वसूली का आरोप लगा जमकर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।सूचना पर फोर्स संग मौके पर पहुंचे एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।
श्यामनगर निवासी प्रतिरक्षाकर्मी राजेंद्र शुक्ला बुधवार रात करीब आठ बजे पत्नी शशि (49) के साथ रतनपुर निवासी बहनोई रजत त्रिवेदी के घर गये थे। लौटने के दौरान वह पनकी एमआइजी रोड स्थित एसीपी कार्यालय से चंद कदम पहले पहुंचे ही थे कि सामने से उल्टी दिशा में आ रही बेकाबू डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिससे दोनाें सड़क पर जा गिरे और स्कूटी चला रही शशि शुक्ला की डंपर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेंद्र शुक्ला भी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद आरोपित चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल राजेन्द्र शुक्ला को गंभीर हालत मेें एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के मौत की खबर सुनकर बेटे रज्जू और दो बेटियों नेहा और दीक्षा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि डंपर का नंबर नोट कर लिया गया है स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी। नो-इंटी को लेकर इलाकाई लोगों के आरोपों की जांच कराई जायेगी।