फूफा ने भतीजे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, तीन महिलाएं झुलसी 

THRE BLAT NEWS:

कानपुर। ई रिक्शा को लेकर आए दिन चल रहे विवाद पर मंगलवार को फूफा ने अपने भतीजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख पुकार व आग की लपटों में घिरे पति को देख पत्नी व दो पड़ोसी महिलाएं पहुंचीं,लेकिन बचाने के दौरान तीन झुलस गए। लोगों की मदद से आग बुझा कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। मौके पर कैंट पुलिस पहुंची और सभी को उर्सला में भर्ती कराया। वहीं मौके से आरोपित भाग निकला।
कैंट थाना क्षेत्र के बदलीपुरवा निवासी रामकुमार (45) पत्नी सपना व बच्चों के साथ रहते हैं। पड़ोसियों के मुताबिक,कोरोना काल के दौरान राम कुमार के फूफा वाजिदपुर निवासी राम नारायण की तबीयत खराब हुई तो उसे वह घर ले आया था। तब से वह उन्हीं के घर रह रहे थे। एक साल पहले दोनों ने मिलकर एक ई रिक्शा लिया था,लेकिन कुछ माह से रिक्शा पर दोनों अपना अपना हक जमाने लगे और खुद चलाने को लेकर उनमें विवाद होने लगा।मंगलवार सुबह राम नारायण घर के पास एक छोटी प्लास्टिक की बाल्टी लिए बैठा था। कुछ देर बार भतीजा राम कुमार पहुंचा तो दोनों में फिर कहासुनी हो गई। तभी राम नारायण ने बाल्टी में लाए पेट्रोल को उसपर फेंका और आग लगा दी।
आग का गोला बने रामकुमार चीख पुकार सुनकर पत्नी सपना व पड़ोसी मोनिका और राजकुमारी बचाने पहुंचीं और वे लोग भी झुलस गए। थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि फूफा और भतीजे में ई रिक्शे को लेकर विवाद हुआ और फूफा ने उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया। बचाने में तीन महिलाएं भी झुलसी हैं। सभी को भर्ती कराया गया है। जहां अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई आरोपित की तलाश की जा रही है।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …