THE BLAT NEWS:
मथुरा। श्री अग्रबंधु सेवा मंडल का विस्तार करते हुए संस्थापक चिराग अग्रवाल के द्वारा भूपेश अग्रवाल को ब्रज प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है नवनियुक्त संघटन मंत्री ने बताया उन्हे जो अवसर श्री अगरबंधु सेवा मंडल द्वारा जिम्मेदारी सौंपी है।
भूपेश अग्रवाल।’BLAT PHOTO’
उसे पूरी ईमानदारी ओर कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे साथ ही उन्होंने कहा ये उनके लिए सौभाग्य की बात है जो अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी के पदचिन्हों पर चलने का अवसर मिला है और मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हु संघटन एवं समाज के कार्यों के लिए मैं हमेशा तत्पर रहकर कार्य करूंगा। इस दौरान कुशल, शुभम, राजकुमार अग्रवाल अखिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अंकुर चौधरी, कमल अग्रवाल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।