THE BLAT NEWS:
लखनऊ। डाक्टर यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग के फाइनल में सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी को हराकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। मनीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके।
सीएसडी सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गवांकर 230 रन बनाये। अंकित यादव ने सर्वाधिक 90 रन बनाया। वहीं करण शुक्ला ने 80 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अर्जित वर्मा सात रन पर ही आउट हो गये। वहीं इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने छह विकेट गवांकर 234 रन बना लिये और चार विकेट से मैच को जीत लिया। चंदन जायसवाल ने सर्वाधिक 71 रन का योगदान दिया। वहीं मनीष ने शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करते हुए भी 27 रन बनाये। सुधीर सिंह ने 50 रन का योगदान दिया।