चंदा कर गरीब पिता के बेटे का शव कन्नौज भेजा

THE BLAT NEWS:

कानपुर, मुकेश रस्तोगी। कन्नौज से इलाज कराने आए गरीब पिता को बेटे की मौत के बाद उसका शव ले जाने के लिए भटकना पड़ा। दूसरे जिले का हवाला देकर हैलट प्रशासन ने शव वाहन देने से इनकार कर दिया तो कर्मचारियों ने चंदा कर शव भिजवाने का काम किया।कन्नौज से आए राघव के बेटे की मौत मंगलवार को हैलट इमरजेंसी में हो गई थी लेकिन शव वाहन नहीं मिले तो कर्मचारियों ने चंदा कर उसे भेजा। पिता का आरोप है कि वह सीएमएस के पास गए थे लेकिन उन्होंने दूसरे जिले का मामला बता कर वाहन देने में असमर्थता जता दी।

 

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …