THE BLAT NEWS:
उज्जैन। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में उमडऩे वाली भीड़ की तुलना में सुविधाएं और व्यवस्थाएं दम तोडऩे से आए दिन विवाद हो रहे हैं। रविवार की भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं चरमरा गई। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में लगे मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी को दर्शनार्थ आए महाराष्ट्र के एक परिवार ने पीट दिया।
कर्मचारी महेंद्र सिंह ने इसकी शिकायतकी है। तीर्थयात्रियों का कहना था कि सुरक्षाकर्मी ने हमारे साथ दर्शन के लिए आई वृद्धा का हाथ पकड़कर खींच दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार की अनेक घटनाएं घट चुकी हैं। मंदिर पसिर में अव्यस्था के चलते अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मारपीट की घटनाओं के मामले थाने तक पहुंचने लगे हैं।