कबीर आश्रम सेलूद में  दो दिवसीय संत समागम का शुभारंभ हुआ

THE BLAT NEWS:

पाटन। कबीर आश्रम मानव सेवा ट्रस्ट संस्थान सेलूद के दो दिवसिय विराट संत समागम समारोह व भोजन भंडारा की सुरुआत हुई।।सुबह से पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा गुरु महिमा का पाठ प्रात: 9 बजे भोजन प्रसादी प्रारंभ हुआ।प्रात:  स्थानाधिपति साहेब जी एवं कार्यक्रम में पधारे हुए पूज्य महंत साहेबों के कर कमलों व समस्त भक्त समाज के पावन उपस्थिति में सद्गुरु कबीर साहेब का ध्वजारोहण, पूर्व गुरुजनों का समाधि पूजन हुआ। दीप प्रज्जवलित के बाद कार्यक्रम की सुरुआत हुई। स्वागत, सत्यनाम धुन से सतसंग भजन प्रवचन प्रारंभ  हुआ।दोपहर 1 बजे भोजन के बाद दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सन्तों व महन्त साहेब भजन प्रवचन, संध्या पाठ के बाद भोजन प्रसाद, रात में संगीत कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिवस महंत राधेश्याम शास्त्री कण्डेल, धमतरी, महंत श्रीराम साहेब, अरसनारा,महंत पंचम साहेब का प्रवचन हुआ।साथ ही भजन गायक के रूप में महंत चंदूलाल मप्र व महंत अन्तराम साहू भिलाई ने भजन की प्रस्तुति दी। द्वितीय दिवस 14 मई को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे ।विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू चरणदास महंत अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ विधानसभा) का उदबोधन होगा। Image result for कबीर आश्रम सेलूद में  दो दिवसीय संत समागम का शुभारंभ हुआ

दुर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल भी अतिथि के रूप में सामिल होगे ।पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु महिमा का पाठ(मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़) प्रथम सत्र प्रात: 9 बजे भोजन प्रसाद प्रारंभ प्रात: 9.30 बजे से रात 9 बजे तक सन्त, महापुरुषों द्वारा भजनों, सतसंग, प्रवचन भक्तों द्वारा खाता बन्दी भोजन भण्डारा होगा। सन्धा 4 बजे सात्विक महायज्ञ, चौका आरती, स्थानाधिपति पूज्य महंत साहेब के कर कमलों से एवं पधारे हुए पूज्य महंत साहेबों, सन्तों, महापुरुषों के भेंट, बिदाई व आभार का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत साहेब शास्त्री संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, कोठारी संत हीतु साहेब भन्डारी दीवान संत हीरा साहेब संत सुखनंदन साहेब गायक सन्त भेलसिंग सा. हारमोनियम वादक सन्त राजू नाल वादक, संत छोटू साहेब सा. तबला वादक सन्त डेहरदास साहब, एल. डी.हिरवानी, सेलूद सरपंच श्रीमतीं खेमिन साहू, नगरपंचायत उतईके अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी,पूर्व सरपंच खेमलाल साहूकिसन हिरवानी, बालकदास, वीरेन्द्र साहू, पूनम साहू, मीनाक्षि साहू, ज्योति साहू, बी डी. साहू, जिधन साहू, खेलु साहू, पल्टन साहू, सुरेन्द्र साहू, रूपनारायन, टी पी शर्मा, मुख्तू राम साहू, रमेश साहू ,डिकेन्द्र उर्फ राजू  यशवन्त साहू  शामिल हुए। आज मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ग्राम सेलूद के बावा कुटी में आयोजित विशाल संत समागम समारोह में शामिल होंगे।वे हेलिकॉप्टर से खेल मैदान सेलूद में उतरगे। जिनके लिये एक दिन पहले हेलीपेड बमकर तैयार हो गया है।

Check Also

जानिए,सभी 12 राशियों का आज का भविष्यफल

Rashifal: 21 अप्रैल 2024 को रविवार का दिन रहेगा और चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी …