निकाय चुनाव में चली बदलाव की बयार,जनता ने चलाई झाड़ू -संजय सिंह

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। आम आदमी पार्टी का कारवां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरे देश में बढ़ रहा है। हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश,वहां जब भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती थी तो जनता का भारी समर्थन नहीं मिलता था। लेकिन इस बार नगर निकाय चुनाव का नतीजा आया है,वह बहुत ही उत्साहजनक,अच्छा और एक शानदार एंट्री उत्तर प्रदेश में आप की हुई है। जनता ने बदलाव की राजनीति को वोट देने का श्रीगणेश किया और इस बार झाड़ू चलाई है। पूरे चुनाव में हमने जनता को अपने काम बतायें और दिल्ली मॉडल की चर्चा करी। उक्त बातें आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कहीं। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा जैसे इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में जो काम किया है उसकी चर्चा की। सांप्रदायिकता नहीं,नफरत नहीं, कोई जाति-धर्म की राजनीति नहीं, सिर्फ काम की राजनीति। नगर पालिका को हम कैसे बेहतर कर सकते हैं, उसके बारे में बातचीत की। प्रदेश में नगर पालिकाओं की क्या ताकत होती है सभी जानते हैं। वहां पार्षद या सभासदों के जरिए नगर पालिका के चेयरमैन नहीं चुने जाते हैं। नगर पालिका का चेयरमैन सीधे जनता के द्वारा चुना जाता है,इसलिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। रामपुर जो लगभग 4 लाख की नगर पालिका परिषद है, वहां पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना 12000 वोटों से चुनाव जीती हैं। रामपुर में कैमरी की सीट से रफत जहां 6000 वोटों से जीती हैं। कौशांबी सराय अकील, जो केशव प्रसाद मौर्य यानी कि उप मुख्यमंत्री का क्षेत्र है, वहां पर अनूप सिंह पटेल चुनाव जीते हैं।UP Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव में बढ़ गए करीब 95 लाख मतदाता, कुल 4 ...वहीं,अलीगढ़ में 2000 अधिक वोटों से संजय शर्मा जीते हैं। बरसाना से विजय सिंह, महिला प्रत्याशी वहां से जीती हैं। बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका परिषद से फैसल वारसी जीते हैं। मुजफ्फरनगर के शाहपुर की सीट से अकरम कुरैशी चुनाव जीते हैं। अमरोहा की जोया नगर पंचायत से आप के प्रत्याशी जुबैर अहमद विजयी हुए। मुरादाबाद जनपद की पाकबडा नगर पंचायत से मोहम्मद याकूब जीते हैं। इस तरीके से बहुत सारी सीटों पर हमने चेयरमैन का चुनाव जीता है। मुगलसराय में सोनू किन्नर नाम की एक हमारी समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीती हैं। कई नगर पंचायतों में हमारे समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। हमने सभासदों और पार्षदों के चुनाव में 100 का आंकड़ा छुआ। उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में चेयरमैन और सभासद के चुनाव जीतना, इस बात को दशार्ता है कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनके कार्यक्रमों तथा उनके वादे और गारंटी पर प्रदेश की जनता ने मोहर लगाने की शुरूआत कर दी है। अब आप पार्टी और मजबूती के साथ अपने संगठन का विस्तार करेगी। कई पार्टियों को इस चुनाव में हमने पीछे छोड़ा है। 125 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी से ज्यादा वोट मिले। प्रदेश में इस बात की चर्चा शुरू हुई कि अब सिर्फ जाति-धर्म की राजनीति नहीं, अब सिर्फ बांटने की नहीं, नफरत की नहीं बल्कि काम की राजनीति होगी।

Check Also

लखनऊ में एक बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल …