THE BLAT NEWS:
कानपुर। घाटमपुर के साढ़ में दौलतपुर मोड़ के पास बाइक सवार युवक के सिर पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने डंडा मारकर गिरा दिया। जिसके बाद बदमाशों ने बाइक सवार युवक से 2500 रुपए नकद और मोबाइल फ़ोन लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी राम नारायण पुत्र स्व पुत्तिलाल ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया। बताया कि शनिवार देर रात वह बाइक से अपने मामा के लड़के की शादी में जहानाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह दौलतपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवक के सिर पर जोरदार डंडा मारा। उन्होंने सिर पर हेलमेट पहन रखा था। जिससे वह बाल बाल बच गए। जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने उनके 2500 रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट कर भाग निकले। युवक ने राहगीरों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौक़े पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक सवार बदमाशों की तलाश जारी है।