THEBLAT NEWS:
छतरपुर/बमीठा । बागेश्वर धाम ग्राम पंचायत गढ़ा में तीन दिन से चार डी पी खराब है एवं केविल जली हुई हैं जिससे बागेश्वर धाम अंधेरे मेंजली हुई केविन में स्पार्किंग होती है जिससे कोई दुर्घटना होने की संभावना है गाँव की विधुत वोल्टेज कम रहता हविधुत सफ्लाई की समस्या रहती है बागेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु रोज आकर रात को रुकते हैं बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए दोनों डी पी एवं केविन को सुधारने की कार्यवाही की मांग सरपंच सत्यप्रकाश पाठक सहित गाँव वाले सहायक अभियंता खजुराहो से की