THE BLAT NEWS;
धार/ कुक्षी । लगातार 15 दिनों तक कुक्षी कि धरा पर धर्म की ज्ञान गंगा के साथ गुरुओं का आशीर्वाद भी कुक्षी वासियों को लगातार मिल रहा है। नगर में 4 मई से धार्मिक आयोजन शुरू हुए है वह 19 मई तक चलेंगे। सबसे पहले 4 मई को बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैय्यदना कुक्षी पहुँचकर चार दिनों तक यही रहकर बोहरा समाज सहित अन्य जनों को भी अपना आशीर्वाद देकर समाज को नया संदेश दे गए वही 7 मई से स्वामीनारायण मन्दिर प्रांगण में प्रभु श्री राम भक्त हनुमानजी की कथा का आयोजन शुरू हुआ जो 13 मई तक चलेगा।हनुमान जी की कथा सुनने भक्तगण बड़ी संख्या में प्रतिदिन रात्रि में कथा स्थल पहुँच रहे है यहा कथा वाचक सत्यप्रकाश जी शास्त्री के द्वारा हनुमानजी महाराज का सुंदर वर्णन किया जा रहा है।नगर के सिंचाई कालोनी स्थित शनि मंदिर प्रांगण में 10 मई से संगीतमय श्रीराम कथा प्रतिदिन रात्रि 7 से 10 बजे तक हो रही है श्री राम कथा को 14 वर्षीय भाविका माहेश्वरी सूरत अपने बाल मुख से कथा श्रवण करवा रही है।
इसी के साथ 15 मई से 17 मई तक नानीबाई का मायरा ओर 18 मई को रात्रि में श्याम कीर्तन का आयोजन होगा वही 19 मई को शनि जयंती पर भंडारे का आयोजन होगा। शनि मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीराम कथा के पहले ही दिन से कथा श्रवण करने वाले भक्तों की भारी भीड़ पंडाल में रही।इसी तरह नगर के सिर्वी समाज मे भी भव्य आयोजन 11 मई से 17 मई तक साप्ताहिक आयोजन शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत सिर्वी समाज के धर्मगुरु दिवान माधव सिह जी कुक्षी आकर समाजजनों के बीच आशीर्वाद देकर श्री माधव प्रसादम मांगलिक भवन का उदघाटन करेगे इस आयोजन में बालीपुर के संत योगेश जी एवं कोटेश्वर के संत अयोध्यादास जी भी उपस्थित होकर भक्तों को गुरु आशीर्वचन देगे साथ ही प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन भी हो रहे है।सम्पन्न हो रहे धार्मिक आयोजनों में शोभायात्राओ के साथ अनेक आयोजन भी हो रहे है और इस तरह इन दिनों कूक्षी धर्म नगरी बनी हुई है।