समझौते के आधार पर वादों को निस्तारित करायें

THE BLAT NEWS:

जौनपुर  । प्रस्तावित 21 मई   को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-ट्रायल की प्रथम बैठक आहूत की गयी । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.,सचिव  , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रशांत कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद  न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के कुशल निर्देशन में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिवक्तागण से विचार विमर्श हेतु प्री-ट्रायल बैठक  भुदेव गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में विचार-विमर्श करते हुएपीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण   भुदेव गौतम द्वारा मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित वादों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराये जाने का आह्वान किया गया तथा कहा गया कि समझौता पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में प्रस्तुत कर वादों का निस्तारण कराया जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उनके द्वारा नियमानुसार पूर्ण सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया।  अधिवक्तागण से अपील की गयी कि अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराकर लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपस्थित अधिवक्ता गण द्वारा अधिकतम वादों के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।  एमएसीटी पीठ के सदस्य अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …