मोबाइल बिना चैन कहां… मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की जिद पर अड़ते रहे मतदाता

THE BLAT NEWS:
मेरठ। मतदान बूथ के अंदर मोबाइल का क्या काम। मोबाइल ले जाना मना भी है लेकिन मोबाइल है कि हाथ से छूटता ही नहीं। उससे जुदा होना एक पल को भी गवारा नहीं। लोगों की मजबूरी बन चुका मोबाइल, जब मतदान केंद्र के अंदर जाने से पहले ले जाने से मना किया जाने लगा तो लोग विरोध करने लगे। सुरक्षाकर्मियों से झगडऩे लगे, कहने लगे वह कैसे छोड़ दें।
हापुड़ रोड स्थित सैम इंडियन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने से पुलिस रोकती रही। वहीं कुछ बूथ पर मतदाताओं को मोबाइल अंदर ले जाने से रोका गया तो मतदाता ने पुलिसकर्मी से नियम बताने को कहा। वहीं लिस्ट दिखाकर मोबाइल नहीं ले जाने की अनुमति न होने की जानकारी पुलिसकर्मी ने दी।बूथ एजेंट सुहैल अंसारी से पुलिस ने मोबाइल रखवा लिया।
बना दिया सेल्फी प्वाइंट, मोबाइल है मना;
हस्तिनापुर में राजकीय इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र में बने पिंक पोलिंग बूथ व सेल्फी प्वाइंट में वोटर कैसे सेल्फी लेंगे जब मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया जा रहा। दरअसल, मतदान केंद्र के बजाय मतदेय स्थल में मोबाइल ले जाना मना होता है न कि मतदान केंद्र में। लेकिन इसे पूरे केंद्र पर लागू कर दिया जाता है। सेल्फी प्वाइंट भी इसीलिए मतदान केंद्र में बनाए जाते हैं।
करनावल में सेल्फी प्वाइंट तक मोबाइल की छूट;
करनावल में सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए वहां तक मोबाइल ले जाने की छूट है। मतदेय स्थल की ओर मोबाइल लेकर बढऩे पर मना कर दिया जाता है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …