षांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुआ नगर निकाय चुनाव

THE BLAT NEWS:

मऊ। नगरीय निकाय चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। जनपद के 10 नगर पंचायत व एक नगर पालिका के लिए गुरूवार को मतदान षांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुआ। मऊ नगर पालिका, कोपांगज, घोसी, दोहरीघाट मुहम्दाबाद, मधुबन, अदरी, कुर्थिजाफरपुर, वलीदपुर, चिरैयाकोट तथा अमिला नगर पंचायत में मतदान हुआ। मतदान के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित कई अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का मतदान के दौरान निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ख्वाजा जहांपुर, मुस्लिम इंटर कॉलेज, मदरसा फैज ए आम, जामिया मिफ्ताहूल उलूम निस्वा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा, मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, तालीमुद्दीन महिला डिग्री कॉलेज पहाड़पुर, नाजिमउद्दीन गल्र्स इंटर कॉलेज, मदरसा बहरूल ओलूम खिरीबाग, नगर पालिका परिषद, डीएवी इंटर कॉलेज बल्लीपुर सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर स्थित बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
बूथों के निरीक्षण के दौरान कुछ मतदान कार्मिकों द्वारा फोन का प्रयोग करने एवं मतदाताओं के उंगली पर ठीक ढंग से स्याही ना लगाने अथवा बिना स्याही लगाए ही भेज देना का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ऐसे कार्मिकों के मोबाइल सीज करने के साथ ही तत्काल ड्यूटी से हटाने तथा उनके स्थान पर रिजर्व  कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान संदेहास्पद मतदाताओं के पहचान पत्रों की गहनता से जांच भी जिलाधिकारी के निर्देश पर कराई गई। कुछ मतदाताओं के पहचान पत्र उनके द्वारा दी गई जानकारियों से भिन्न मिलने पर उनकी पूरी जांच पड़ताल करने के उपरांत ही मतदान कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाबलों संदेहास्पद मतदाताओं की गहनता से जांच करने तथा फर्जी पाए जाने पर तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त कार्मिकों को पूरे मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों के लिए निर्धारित दायित्वों को पूरी निष्ठा से पूर्ण करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश
मतदान के दौरान मतदाताओं के उंगली पर लगने वाली स्याही पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
घोसी संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत में नगर निकाय के चुनाव में गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में लगभग 62 प्रतिशत  मतदान  के बाद चेयरमैन पद के 9 उम्मीदवारों सहित 18 वार्ड के कुल 87 सभासद उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा। इसी के साथ ही नगर पंचायत अमिला के चेयरमैन पद के 15 उम्मीदवार व 15 वार्ड के 82 सभासद पद के उम्मीदवार और नगर पंचायत दोहरीघाट के चेयरमैन पद के 8 उम्मीदवारों सहित 11 वार्ड के 52 सभासद उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट के सहारे मतपेटी में बंद हो गई।
महिलाओं के लिए प्रत्येक नगर में पिंक बूथ की रही व्यवस्था;
घोसी, अमिला, दोहरीघाट नगर में राज्य निर्वाचन के आदेश पर नगर में एक एक बूथ को पिंक बूथ बनाया गया था। इस बूथ पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं थी। तो वही मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाता के अपेक्षा महिलाओं की संख्या मतदान केंद्रों पर अधिक देखी गयी।
मतदान को लेकर महिला मतदाताओ में मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली। तो वही पिंक बूथ के बाहर मतदाताओ के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। सेल्फी प्वाइंट में लोग अपनी अपनी सेल्फी लेते हुये भी देखे गये।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …