THE BLAT NEWS:
बहराइच।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नगर पंचायत रिसिया हेतु मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। डीएम व एसपी ने मतगणना की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि टेबल पर मतपेटिकाओं को लाने व ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतो की गणना से सम्बन्धित सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। गल्ला मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।