टैक्सियों के मनमाने किराए पर लगे रोक

पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने आरटीओ पौड़ी अनिता चंद को ज्ञापन देते हुए टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने किराए पर रोक लगाने की मांग की। आरटीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि चंदोला ने कहा कि बीते काफी दिनों से क्षेत्र के लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि टैक्सी संचालक ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों से मनमर्जी का किराया ले रहे हैं। गुरुवार को नमन चंदोला ने आरटीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की समस्याएं लगभग हर साल सामने आती हैं।

Image result for टैक्सियों के मनमाने किराए पर लगे रोक

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि चारधाम यात्रा के साथ साथ सरकार का कर्तव्य है कि यात्रा रुट से हटकर भी यात्रियों की समस्याओं का समाधान करें। वहीं, आरटीओ पौड़ी अनिता चंद ने अधीनस्थ अधिकारियों को चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान की कोशिश की जाती है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …