पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने आरटीओ पौड़ी अनिता चंद को ज्ञापन देते हुए टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने किराए पर रोक लगाने की मांग की। आरटीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि चंदोला ने कहा कि बीते काफी दिनों से क्षेत्र के लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि टैक्सी संचालक ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों से मनमर्जी का किराया ले रहे हैं। गुरुवार को नमन चंदोला ने आरटीओ को ज्ञापन देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की समस्याएं लगभग हर साल सामने आती हैं।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि चारधाम यात्रा के साथ साथ सरकार का कर्तव्य है कि यात्रा रुट से हटकर भी यात्रियों की समस्याओं का समाधान करें। वहीं, आरटीओ पौड़ी अनिता चंद ने अधीनस्थ अधिकारियों को चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान की कोशिश की जाती है।
–