THE BLAT NEWS;
कोरबा । प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा प्रदेश में दो हजार करोड़ शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा द्वारा आमसभा व विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की व झूमा-झटकी भी जमकर हुई। पुलिस ने पानी डाल कर बुझाया और अधजला पुतला उठा कर ले गई।
ट्रांसपोर्ट नगर चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा ने मंगलवार को धरना देकर आमसभा की। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अनेक आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का एक नया घोटाला शराब घोटाला सामने आया है। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर शराब बिक्री में कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 2000 करोड़ की कमीशन खोरी कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया है। शराब बंदी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई और शराब बंदी तो नहीं की, बल्कि प्रदेश में बिक्री बढ़ गई है। ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार खुद इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है।
झूठा वायदा कर जनता को कांग्रेस सरकार ने छला है। सभा के बाद नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन करने का प्रयास किया, तब वहां उपस्थित पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास किया। इससे पुलिस व कार्यकर्ताओं के मध्य झूमा झटकी होते रही। बाद में पुलिस ने बाल्टी से पुतले में पानी डाला और कार्यकर्ताओं से छीन कर ले गई। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, जिला अध्यक्ष डा राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सतविंदर पाल सिंह बग्गा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, आइटी सेल नवदीप नंदा, इंटरनेट मीडिया सेल अजय चंद्रा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, प्रदेश सदस्य मंजू सिंह, महामंत्री संजू देवी राजपूत, मंडल अध्यक्षों में अजय विश्वकर्मा, परविंदर सिंह, लक्ष्मी श्रीवास, शिव चंदेल, भाजयुमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।