नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

THE BLAT NEWS:

अमेठी;जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जनपद अमेठी की नगर पालिका गौरीगंज एवं जायस तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना एवं अमेठी में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के निर्वाचन के लिए दिनांक 11 मई 2023 को प्रातः  7:00 से सांय 6:00 तक मतदान होगा। जिसके लिए आज संबंधित तहसील परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है। बताते चलें कि चारों निकायों में कुल 72 वार्ड हैं जिसमें कुल 31 मतदान केंद्र तथा 85 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जिसके लिए आज 85 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है, चारों निकायों में 79037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें नगरपालिका गौरीगंज में 27161, नगरपालिका जायस में 32839, नगर पंचायत मुसाफिरखाना में 6658 तथा नगर पंचायत अमेठी में 12379 मतदाता शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं चुनाव में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244108, 244173 जारी किया गया है। जनपद में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि निडर होकर बिना किसी के दबाव में आए शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इसके अतिरिक्त मा. प्रेक्षक प्रेम रंजन सिंह ने नगरपालिका गौरीगंज, जायस व नगर पंचायत मुसाफिरखाना में पिंक बूथ, स्ट्रांग रूम तथा पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …