THE BLAT NEWS:
डलमऊ,रायबरेली।डलमऊ नगर पंचायत में 4 मई को वोटिंग होने के बाद अब प्रशासन मतगणना कराने को लेकर जोर शोर से तैयारियां करने में जुटा हुआ है। मतगणना में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों ने पहले से ही मतगणना के कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए। बुधवार को डलमऊ तहसील परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया हैइस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल का जायजा लिया वही कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया कि दोपहिया का वाहन स्टैंड मतगणना केंद्र से दूर रखा जाए तथा चार पहिया वाहन स्टैंड भी बनाया जाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहसील के पास स्थित अंबेडकर पार्क के पास दो पहिया वाहन स्टैंड बनाया गया है वही चार पहिया वाहन स्टैंड मियां टोला स्थित मेला महोत्सव मैदान में बनाया गया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मतगणना केंद्र पर आने-जाने वालों पर विशेष नजर बनाई जाए एक ही रास्ते से आवागमन ना हो। अगर कोई भी शांति भंग एवं अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए किसी भी हाल में शांति व्यवस्था को बरकरार रखना है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।