ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर हनुमानजी के जयकारों की रही गूंज

THE BLAT NEWS:

शुकुल बाजार,अमेठी।ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर मंगलवार को कस्बे से लेकर गांवों तक आस्था का प्रवाह हिलोरें लेता रहा। कस्बा के बड़े हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का विशेष श्रंगार कर पूजन अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जगह-जगह आयोजित भंडारे में लोगों ने उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
बड़े मंगल के मौके पर कस्बे के लगभग सभी चौराहों पर लगे पांडालों पर दिन भर श्रद्धालुओं को रेला उमड़ता रहा। कही पर पूड़ी सब्जी,तो कही पर हलुआ का प्रशाद वितरित किया गया। डाकखाना शुकुल बाजार  अवी शुक्ला, शाखा प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।तो वही कस्बे में व्यापारियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़े मगलवार के शुभ अवसर पर शुकुल बाजार में जनसत्ता दल के नेता भूपेंद्र विजय सिंह द्वारा कस्बे में बेकरी की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया गया व आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …