जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुंड पर हुए कार्यों का किया लोकार्पण

THE BLAT NEWS:
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने सहार में स्वामी बाबा कुंड के 46 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण शिलान्य किया। स्वामी बाबा कुंड दिव्य और सुंदर बनाने के लिए जिला पंचायत वार्ड 17 की सदस्य गुड्डी शर्मा ने जिला पंचायत निधि से कुंड की खुदाई, रैंप, पाथ वे, इंटरलॉकिंग, सीमेंट चेयर, स्ट्रीट लाइट आदि विकास कार्य कराए हैं। रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महादेव शर्मा, समाजसेवी महावीर शर्मा सहार स्थित स्वामी बाबा कुंड पहुंचे।
ग्रामीणों ने उनके आगमन पर बैंड बाजे बजाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत किशन सिंह और महादेव शर्मा ने 46 लाख रुपए के अनुमानित लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। महादेव शर्मा ने बताया वार्ड 17 की जिला पंचायत सदस्य गुड्डी शर्मा ने अपनी निधि से 46 लाख रुपए खर्च कर विकास कार्य कराए हैं। मुरारी लाल शर्मा, छिद्दी लाल शर्मा, मंगला चरण सैनी, राधा किशन सेठ, प्रताप सिंह राणा, ओम प्रकाश वर्मा, राम कटोरा रिसीवर दाऊजी मंदिर, जेई राम गोपाल आदि उपस्थित थे।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …