THE BLAT NEWS;
कानपुर। शहर के विभिन्न बाजारों, सब्जी मंडी, मंदिरों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के मोबाइल पार करने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के एक सदस्य को चकेरी पुलिस ने सनिगवां के अन्ना चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राजकुमार पुत्र रामराज महतो निवासी ग्राम महराजपुर नया टोला थाना तिलसाडी जिला साहिबगंज (झारखंड) बताया है
आरोपी के पास से 181 चोरी के मोबाइल बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह पिछले महीने अपने बड़े भाई समेत पांच लोगों के साथ शहर आया था। इसके बाद से ही भीड़भाड़ वाले स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देने लगा। पुलिस और सर्विलांस टीम मोबाइल चोर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।