THE BLAT NEWS:
अयोध्या। जिला चिकित्सालय के मनोपरामर्शदाता डा आलोक मनदर्शन को देश की सबसे पहली सिग्नल रेजिमेंट फोर इनफैंट्री डिवीजन सिग्नल रेजिमेंट द्वारा ’वारियर आफ दि माइंड’ सम्मान से नवाज़ा गया है। डा मनदर्शन द्वारा रेजिमेंट के सैनिकों व अधिकारिओ के सतत स्ट्रेस मैनेजमेंट स्केलिंग व ट्रेनिंग सत्र मे सराहनीय योगदान के लिये यह सम्मान प्रदान किया गया है।रेजिमेंट के हेडक्वार्टर प्रयागराज से जारी सम्मान ट्रॉफी को स्थानीय कमांडिंग ऑफिसर मेजर विकी भाटी द्वारा समारोह पूर्वक प्रदान किया गया मिलिट्री सिविलियन साझा सहयोग से होने वाले इस मनोसत्र कार्यशाला श्रृंखला की सफलता व सम्मान के लिये डा मनदर्शन ने जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा सी बी एन त्रिपाठी व रेजीमेंट के अधिकारिओं का आभार व्यक्त किया।