महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती

THE BLAT NEWS:

मथुरा। भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान एवं सुखधाम आश्रम वृंदावन के तत्वावधान में वृंदावन क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया। महाराणा प्रताप की जयंती, भागवत गीता, मानव अधिकार आयोग और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर आयोजन हुए और चर्चा हुई। जिसमें प्रमुख रूप से एल. वेंकटेश्वर लू (आई.ए.एस.) प्रमुख सचिव परिवहन विभाग मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उन्होंने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का वृंदावन क्षत्रिय महासभा की तरफ से ठाकुर हरीवल्लभ सिंह और जितेंद्र सिंह राणा ने पदुका पहना एवं तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर सड़क सुरक्षा के लिए उन्होंने कहा कि जितने लोग इतिहास मेे युद्ध में शहीद नहीं हुए उससे ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं। लोगों को सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए और हम लोगों को वृंदावन की इस पावन धरती पर संकल्प लेना चाहिए कि जन जन गीता घर घर भागवत गीता का प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर चेतना भाटी, राजेन्द्र कृष्ण गोस्वामी, बलराम दास बाबा, बिहारी लाल विशिष्ट, राधा किशन सिंह, जितेंद्र सिंह राणा, ठाकुर हरीवल्लभ सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, राजू ठाकुर, धर्म सिंह, संजीव सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …